Rajasthan: शिक्षकों के लिए आई अच्छी खबर, अब गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए लगेगी साल में केवल इतने दिन ड्यूटी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में शिक्षकों की हर साल किसी ना किसी काम में ड्यूटी लगती ही रहती है। ऐसे में कई बार ये मांग भी हो चुकी हैं कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। ऐसे में अब ये मांग शिक्षा विभाग ने पूरी कर दी है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग में नवाचार करते नई व्यवस्था लागू की है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग ने स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल जारी किया है जिससे सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के गैर शैक्षणिक कार्यों की मॉनिटरिंग की जा सके। अब से सभी कर्मचारियों की प्रशिक्षण कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों, चुनाव कार्यों, प्रश्न पत्र निर्माण, विज्ञान मेले सहित अन्य कामों में लगाई जाने वाली ड्यूटी केवल शाला दर्पण के शेड्यूल के अनुसार ही लगाई जाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार अब से किसी भी शिक्षक को एक वर्ष में अधिकतम 15 दिनों के लिए ही गैर शैक्षणिक कामों में लगाया जा सकता है। काम की अधिकता होने की स्थिति में मॉड्यूल के माध्यम से ही पूर्व नियत अवधि को अधिकतम 15 दिन तक बढ़ाया जा सकेगा।

pc- www.divyahimachal.com