Rajasthan: सरकार 27 मार्च से आपके खाते में भेजने जा रही 800 रुपए, सीएम के आदेश के बाद तैयारी शुरू

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले एक काम को पूरा करने की याद आ ही गई है। जी हां आखिरकार राज्य सरकार को सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए अब याद आई है। खबरों की माने तो सरकार कक्षा एक से आठवीं के सभी छात्र और कक्षा 9 से 12 वीं की छात्राओं को यूनिफॉर्म के 800 रुपए देने जा रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस काम की शुरुआत 27 मार्च को मुख्यमंत्री करेंगे। राज्य सरकार की बजट घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। यह राशि डीबीटी योजना के जरिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा होगी।

राज्यभर में 12 लाख 94 हजार 645 छात्राओं को भी निशुल्क यूनिफॉर्म का लाभ मिलेगा। लंबे इंतजार के बाद राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले कक्षा 1 से 8 और कक्षा 9 से 12 वीं की छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग्स के लिए 800 रुपए मिलेंगे।

pc- theprint.in