Rajasthan: 'वन स्टेट वन इलेक्शन' की तैयारी में सरकार, कानून के लिए सदन का बुलाया जा सकता हैं विशेष सत्र

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बजट पेश हो चुका हैं और इस दौरान वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा हुई थी। ऐसे में राजस्थान सरकार भी इसकी तैयारी में जुट गई है। राजस्थान में इस साल अगस्त में स्थानीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस बार सरकार सभी निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव एक साथ करवा सकती है।

बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वन स्टेट- वन इलेक्शन करवाने की घोषणा की थी। हालांकि यह कानून बनाने के बाद ही संभव है। ऐसे में सरकार इसके लिए अगस्त महीने में सदन का विशेष सत्र बुला सकती है। 

खबर के मुताबिक सरकार इस साल अगस्त और सितंबर महीनों में प्रदेश में एक साथ स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव करवा सकती है। मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि बार-बार आचार संहिता लगने से सरकार के काम प्रभावित होते हैं और सरकारी खजाने पर भार पड़ता है।

pc- india tv news