Rajasthan: कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते सुसाइड मामलों को रोकने के लिए कानून लाएगी सरकार, इसी विधानसभा सत्र में आएगा बिल
- byShiv
- 28 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में स्टूडेंट के सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं, ज्यादा मामले कोटा में देखें जा रहे है। ऐसे में सरकार भी इस मसले को लेकर गंभीर नजर आ रही है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार सुसाइड को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, हॉस्टल के कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई जा रही है। हालांकि इसके बाद भी कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड नहीं रूक रहे है। साल 2025 में मात्र 20 दिन के अंदर कोटा में कोचिंग कर रहे कुल 6 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली है।
सरकार लाएगी कानून
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बढ़ते इन मामलों के बाद सरकार अब नया कानून लाने जा रही है। बताया जा रहा हैं की सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए सरकार इसी सत्र में नया कानून लाने जा रही हैं। जिसके बाद इन मामालों को रोका जा सकेगा।
हाईकोर्ट ने स्वत लिया था संज्ञान
मीडिया रिपोटर्स की मान लेते हैं तो सुसाइड के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए राजस्थान सरकार कानून बनाने जा रही है। सरकार इसी विधानसभा सत्र में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए बिल लेकर आएगी। सोमवार को सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट में यह जानकारी दी है। दरअसल, कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर सरकार से सवाल किया कि कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए क्या प्रयास कर रही है।
pc- zee news