Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा में किया हंगामा, की ये मांग


जयपुर। राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन हंगामा हुआ है। आज राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ विधानसभा सत्र का ये सत्र शुरू हुआ। आज राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा अभिभाषण शुरू करने के साथ ही आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा शुरू कर दिया।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा में राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को तुरंत भंग करने की मांग करते हुए हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने सदन में जमकर नारेबाजी की।

इससे पहले गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भी हनुमान बेनीवाल ने इस कारण से बहिष्कार किया था। आज विधानसभा में खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा किया। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई। वहीं कांग्रेस को केवल 70 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें