Rajasthan: इन जगहों पर 11 जनवरी तक का अवकाश घोषित, नन्हे मुँहों को मिलेगी सर्दी से राहत
- byShiv
- 04 Jan, 2025

PC: patrika
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी है और कई शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इसी के तहत कलक्टर ने जयपुर जिले में संचालित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों के शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के लिए पंजीकृत 3-6 आयु वर्ग के बच्चों की छुट्टियां 11 जनवरी तक घोषित कर दी है। ऐसे में चौमूं और गोविंदगढ के आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित पांच हजार से ज्यादा बच्चों को राहत मिलेगी।
सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया था लेकिन आंगनबाडी केन्द्रों में नौनिहालों को पढने जाना पड़ रहा था। इससे अभिभावक नाराज थे।
इस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला कलक्टर ने 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर नौनिहालों को राहत दी है।हालांकि अधिकारियों ने कहा कि पोषाहार के चलते बच्चों को शीतकालीन अवकाश नहीं दिया गया था लेकिन अब बढ़ते सर्दी के प्रकोप के कारण अवकाश दे दिया गया है।
पिछले दिनों पड़ी तेज सर्दी में आंगनबाड़ी केंद्र का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक था।
टेक होम राशन के रूप देंगे पोषाहार
सूत्रों के अनुसार अवकाश घोषित होने के बाद आंगनबाडी केन्द्रों में 3: 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दिया जाने वाला पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। मानदेयकर्मी निर्धारित समयावधि में आंगनबाडी केन्द्रों में उपस्थित रहेंगी।