Rajasthan: पति गया था कांवड़ लेने और पत्नी ब्रायफ्रेंड संग मना रही थी रंगरलिया, सुसर ने देखा तब तक तो हो गया....
- byShiv
- 03 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में एक बड़ा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक भोलेनाथ की पूजा के लिए कांवड़ लेने गया और पीछे से से उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई और जाते जाते नकदी और जवर भी लेकर फरार हो गई। जानकारी मिलते ही महिला का पति लौटकर घर आया और पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं।
पिता ने बताया प्रेमी संग भागी पत्नी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना अलवर के रैणी थाना इलाके के नागलवास गांव की है। जानकारी के अनुसार युवक 15 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए गया था। इसके बाद 23 जुलाई को उसके पास पिता का फोन आया कि उसकी पत्नी घर से गायब है, वह शाम को भी वापस नहीं लौटी, घर में तीन साल की बच्ची को भी छोड़कर गई है। जानकारी मिलते ही युवक घर पहुंचा और थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
नकदी और जेवर भी ले गई
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डेरा निवासी एक युवक हंसराज सैनी से बात करती थी। वह उसे अपने रिश्तेदार का परिचित बताती थी। युवक ने कहा कि उसने अपनी पत्नी को कई बार युवक से बात करते हुए पकड़ा भी था। लेकिन वह हर बार कोई बहाना बना देती थी।