Rajasthan: भीषण गर्मी को देखते हुए आज सीएम ले सकते हैं बड़े फैसले, होने जा रही हैं बड़ी बैठक
- byEditor
- 31 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं और हालात ऐसे हैं की लोगों की हीट स्ट्रोक से मौते हो रही है। प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा भी इसको लेकर गंभीर है। ऐसे में सीएम शर्मा की अध्यक्षता में आज जयपुर में एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें मुख्य सचिव सहित कई बड़े विभागाके अधिकारी शामिल होने वाले है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में प्रभारी सचिवों की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी और प्रदेश के सभी जिलों के लिए बिजली, पानी, चिकित्सा की स्थिति पर चर्चा होगी और स्थिति से कैसे निपटा जाए ये बड़ा मुद्दा होगा।
गर्मी बनी हुई हैं बड़ा कारण
वैसे मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बैठक का बड़ा कारण भीषण गर्मी हैं और इसके कारण ही प्रदेश में पानी, बिजली और स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा रही है। हीटवेव के चलते जनता को परेशानी हो रही है। उनका समाधान करने के लिए जरूरी कदम भी उठाने वाले फैसले भी लिए जाएंगे।
हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
बता दें की प्रदेश में अभी तक हीटवेव के कारण 100 से अधिक लोगों की मौतों का दावा किया जा रहा है, कोटा में तो एक ही रात में सड़कों के फुटपाथों पर कई लावारिस लाशे मिली है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ 5 लोगों की गर्मी के कारण मौत की पुष्टि की है। ऐसे में गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार को ये निर्देश दिए हैं कि वे गर्मी से मरने वाले लोगों के आश्रितों को समुचित मुआवजा प्रदान करे।
pc- www.moneycontrol.com