Rajasthan: दिसंबर में जयपुर में होगी इन्वेस्टमेंट समिट, पीएम मोदी भी रहेंगे इस दौरान राजधानी में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान को विकास की गति देने के लिए पीएम और सीएम दोनों मिलकर काम कर रहे हैं ऐसे में भजनलाल सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन करने जा रही है।  इस समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी जयपुर में करेंगे। समिट में राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था मजबूत हो और औद्योगिक निवेश बढ़े इसके लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल बड़े निवेशकों से भी मीटिंग करने वाले हैं।

इस समीट के पीछे सरकार का उद्देश्य इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से राजस्थान की अर्थव्यवस्था और उद्योगों के निवेश को मजबूत करना है। समिट के माध्यम से निवेशकों का ध्यान राजस्थान की तरफ खींचा जाएगा।  सरकार निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सरकार निवेशकों को प्रदेश की तरफ लुभाने का हर प्रयास करेगी। इसको लेकर निवेशकों को राजस्थान की अनुकूल परिस्थितियों की खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

pc- hindustan