Rajasthan: किरोड़ीलाल का सीएम शर्मा के सामने बड़ा बयान, चाहे वसुंधरा हो या भजनलाल आफत में मैं ही याद आता हूं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते है। ऐसे में बेबाक टिप्पणियों के लिए प्रसिद्ध किरोड़ीलाल मीणा ने एक आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कुछ ऐसा कहा कि सभा में मौजूद लोगों के साथ मुख्यमंत्री भी हंसने लगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल और किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय मसाला क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में शिरकत कर रहे थे। तभी किरोड़ी लाल मीणा ने सभा में अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार हो या भजनलाल शर्मा की सरकार, उनके हिस्से में दोनों ही बार आपदा मंत्रालय ही आया।

इसके बाद किरोड़ी ने अपने परिचित अंदाज़ में कहा, जहां बाढ़ पड़े तू भाग...मकान गिरे तू भाग, बिजली पड़े तू जा...मतलब जहां आफत पड़े वहां मेरे को जाना पड़ता है। किरोड़ी ने आगे कहा, वैसे ये मेरा संयोग है कि पहले वसुंधरा जी जब 2003 से 2008 तक मुख्यमंत्री थीं तो मैं आपदा मंत्री था, अब 22 साल बाद नंबर आया मंत्री बनने का तो भजनलाल जी ने फिर से आपदा मंत्री बना दिया।

pc- ndtv raj