Rajasthan: गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त, तापमान पहुंचा 48 डिग्री के पास, जारी हुई एडवाइजरी
- byShiv sharma
- 23 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी से लोगों का हाल बेहल है, तापमान प्रदेश में 48 डिग्री के पास पहुंच चुका है। हवा इतनी गर्म हैं की लोगों की जान पर बन आई है। ऐसे में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। सुबह आठ बजे से ही लू का दौर शुरू हो जाता है। मानों सुबह होती ही नहीं है। आठ बजे तो प्रदेश में कई शहरों का तापमाप 45 डिग्री पहुंच जाता है। 25 मई तक हीटवेव को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।
भीषण गर्मी के बीच एडवाइजरी जारी
वहीं इस गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सिर का भारीपन, सिरदर्द, अधिक प्यास लगना और शरीर में भारीपन के साथ थकावट, जी मचलाना, सिर चकराना और शरीर का तापमान 105 से अधिक हो जाना आदि लू लगने के लक्षण हैं। तेज धूप में केवल जरूरत के लिए ही बाहर निकलें, अगर निकल रहे हैं तो ताजा भोजन और पर्याप्त मात्रा में ठंडा पानी पीकर ही जाएं। साथ ही थोड़ी थोड़ी देरे में ठंडा पानी पीते रहें। छाछ और ताजा फलों का जूस जरूर पीयें।
क्या करें
बुखार के समय लू से प्रभावित व्यक्ति के सिर पर गीले कपड़े का उपयोग करें। ओआरएस या नींबू, शरबत जो कुछ भी शरीर को पुन सक्रिय करें वह पीने के लिए दें। व्यक्ति को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं। बता दें की प्रदेश में गर्मी के दौर को देखते हुए सीएम ने बुधवार को ही स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग और बिजली विभाग के साथ साथ एसडीएम और कलेक्टरों की छुट्टियों को रद्द कर दिया हैं।
pc- amar ujala