Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार उठा सकती है ये बड़ा कदम


इंटरनेट डेस्क।  राजस्थान की भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाती नजर आ रही है। प्रदेश के कई विभागों में अब आगामी समय के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इसी बीच नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की है। 

खबरों के अनुसार, गरीय विकास एवं आवासन विभाग की कार्य योजना के तहत अब प्रदेश में राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना किए जाने की तैयारी है। विभग की ओर से बड़े शहरों में नगर वन भी विकसित किए जान का प्लान है। 

राजस्थान में अभी तक राजधानी जयपुर में ही मेट्रो रेल का संचलान हो रहा है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इन शहरों में भी सरकार मेट्रो रेल चलाना चाहती है। इसी के तहत आगामी समय में राजस्थान की भजन लाल सरकार राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना कर सकती है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें