Rajasthan: राजस्थान में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देगी मध्य प्रदेश पुलिस, सरकार उठाएगी इसका पूरा....
- byShiv
- 09 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नए भर्ती हुए एक हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण के लिए मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार राजस्थान में नए भर्ती हुए एक हजार पुलिसकर्मियों को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित तिधरा प्रशिक्षण केंद्र में नौ महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खबरों की माने तो इस दौरान पुलिसकर्मियों को बुनियादी पुलिसिंग, अपराध की आधुनिक तकनीक, साइबर सुरक्षा, शारीरिक फिटनेस और नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जनकारी के अनुसार प्रशिक्षण का खर्च राजस्थान सरकार वहन करेगी। राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा की इस बारे में पिछले माह मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा हुई थी। इस चर्चा के बाद राजस्थान सरकार अपने नए चयनित होने वाले पुलिसकर्मियों को मध्य प्रदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजेगी।
pc- news18






