Weather Update: आज से राजस्थान में फिर बढ़ेगी सर्दी, शीतलहर का अलर्ट किया गया जारी, जाने कैसा रहेगा मौसम
- byShiv
- 10 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दो तीन दिनों से सर्दी से लोगों को राहत मिली हुई है। लेकिन अब खबर यह हैं की एक बार फिर से लोगों को सर्दी सताने वाली है। जी हां राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब खत्म हो चुका है और इसी के साथ राज्य के मौसम ने फिर करवट ली है। मंगलवार को राज्य के सभी शहरों में आसमान बिल्कुल साफ रहा। सुबह और शाम सर्दी का असर तेज रहा। हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का दौर शुरू होने के आसार बताएं जा रहे है। कोल्ड-वेव का प्रभाव 10 दिसंबर से महसूस होने लगेगा। शीतलहर का ज्यादा असर शेखावाटी जिलों और उसके आस-पास के एरिया में देखने को मिल सकता है। क्योंकि यहां तापमान सामान्य से नीचे जाने की आशंका है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, अभी शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री व शेष भागों में 8 से 13 डिग्री दर्ज किया जा रहा है।
कैसा रहेगा आगे मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 10 दिसंबर से शीतलहर की शुरुआत होने के पूरे पूरे आसार है। इसका सर्वाधिक प्रभाव शेखावाटी में रहेगा। 12 दिसंबर से एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हल्के बादल छाने की उम्मीद है। इस विक्षोभ के चलते न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है।
pc- aaj tak






