Rajasthan: इन दो मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, एमपी और छत्तीसगढ़ ने भी लिया फैसला

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर एमबीबीएस कर रहे हैं या फिर तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी पढ़ाई होगी। राजस्थान के साथ साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने भी पढ़ाई हिंदी में शुरू करने की घोषणा की गई है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से लागू होगा। सबसे पहले जोधपुर का सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से हिंदी में पढ़ाई शुरू होगी।

ये दोनों कॉलेज मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट की प्रमुख सचिव, गायत्री राठौड़ ने बताया कि छात्रों के लिए हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई करना वैकल्पिक होगा। राज्य सरकार अपने बजट में भी मेडिकल शिक्षा में हिंदी भाषा को शामिल करने की बात कह चुकी है।

PC- bhaskar