CBSE 2025: 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए डेट शीट हुई जारी, 15 फरवरी से शुरू होेंगे एग्जाम

इंटरनेट डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए साल 2025 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जैसा कि पहले सीबीएसई बोर्ड की ओर से कहा गया था और अब जारी हुई डेटशीट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी और पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। 

इसके अलावा कक्षा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और पहला पेपर इंग्लिश का होगा। इस बार सीबीएसई ने पिछले कुछ सालों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है।

स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र और उनके अभिभावक ऊपर दिए लिंक या फिर आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट का PDF वर्जन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

pc- aaj tak