Rajasthan: मंत्री राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-उनके दौर में फाइलें अटकती थीं, निवेशक भटकते थे और अब...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विकास की गति को नई दिशा दी है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आज राजस्थान निवेश का नया गढ़ बन चुका है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस के दौर में फाइलें अटकती थीं, निवेशक भटकते थे और उद्योग प्रदेश की सीमाएँ लाँघ जाते थे। कर्नल राठौड़ ने बताया कि भाजपा सरकार के पारदर्शी और निवेशक-अनुकूल माहौल के कारण मात्र कुछ महीनों में ₹7 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार पाँच वर्षों में बड़े निवेश लाने में असफल रही, जबकि वर्तमान सरकार ने 22 महीनों में ही रिकॉर्ड प्रगति दर्ज कराई है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योग सिर्फ़ कागज़ों पर थे, अब धरातल पर हैं। कांग्रेस के लिए विकास राजनीति का मुद्दा था, हमारे लिए यह जनता का अधिकार है।

pc- abp news