JLF 2026: गुलाबी नगरी में सजेगा लेखक, विचारक, कलाकारों का महाकुंभ, 15 से 19 जनवरी तक होगा JLF का आयोजन

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में हर साल एक बड़ा साहित्यिक आयोजन होता हैं और इसमें बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होती है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन भी कहा जाता हैं और ये जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है। वैसे अपने 19वें संस्करण के लिए यह साहित्यिक मेला एक बार फिर गुलाबी नगरी जयपुर में सजेगा। ये महोत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। इस बार फेस्टिवल में छह मंचों पर 350 से ज्यादा वक्ता भाग लेंगे।

लेखक, विचारक होंगे शामिल
बता दें कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल करीब दो दशक से किताबों, विचारों और संवादों का ऐसा मंच बन चुका है, जहां देश-दुनिया के लेखक, विचारक, कलाकार और पाठक एक साथ आते हैं, 2026 का संस्करण भी साहित्य, कला, संगीत और संवाद का संगम लेकर आएगा।

जाने कौन कौन आएगा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 19वें सीजन में भारत और विदेश के कई मशहूर नाम शामिल होंगे, इसमें अनामिका, आनंद नीलकंठन, अनुराधा रॉय, भवाना सोमाया, गोपालकृष्ण गांधी, स्टीफन फ्राय, टिमोथी बर्नर्स-ली, ओल्गा टोकार्चुक, विश्वनाथन आनंद, जुंग चांग, शोभा डे, मनु जोसेफ, केआर मीरा सहित कई नोबेल, बुकर और प्रतिष्ठित अवॉर्ड विजेता लेखक, इतिहासकार और विचारक शिरकत करेंगे।

PC- jaipurstuff.com