Rajasthan: सांसद बेनीवाल का बड़ा बयान, जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय, उसके बाद यादव, फिर गुर्जर...भाजपा आईटी सेल को लेकर भी....
- byShiv
- 21 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजपूत राजाओं को लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की टिप्पणी पर हंगामा मचा है। इस बीच बेनीवाल ने एकबार फिर अपने बयान से हलचल मचा दी है। इस बार उन्होंने नई बात कही है। ऐसे में उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय है। उसके बाद यादव है फिर गुर्जर हैं।
भाजपा पर साधा निशाना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल दोनों समाज के बीच दूरियां पैदा कर रही है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में तुम अकेले क्षत्रिय नहीं हो, यह गलतफहमी निकाल दो। हिन्दुस्तान के अंदर जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय है। यादव क्षत्रिय है, फिर गुर्जर क्षत्रिय हैं। इसके बाद और भी बहुत सी जातियां क्षत्रिय हैं। पटेल हैं, पाटिल हैं, मराठे हैं। उसके बाद तुम्हारा नंबर आता है।
क्या कहा आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि तुम्हारे अंदर इतना ही दम है तो बात करो मोदी से कि हटा दें इतिहास। अकबर को अलग बना दो किसी दूसरे का नाम तीसरा रख दो। मैंने तो अभी तक कुछ कहा भी नहीं। लेकिन मुझे इतना तंग ना करो कि मुझे किताब लेकर बैठना पड़ जाए।
pc- abp news