Rajasthan: वक्फ संशोधन बिल पर सांसद हनुमान बेनिवाल का बड़ा बयान, बिल को बताया मुसलमानों के लिए....

इंटरनेट डेस्क। वक्फ संशोधन बिल पर राजस्थान की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी अपना रुख साफ कर दिया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमना बेनीवाल ने वक्फ बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है। संसद में हनुमान बेनीवाल ने कहा, देश के मुसलमानों को यह संदेश दिया गया है कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, मैं याद दिला दूं कि मुस्लिम क्रांतिकारियों ने भी देश की आजादी के आंदोलन में अपना योगदान दिया है।

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद, अशफाकुल्लाह खान, मौलाना मोहम्मद अली जोर जैसे क्रांतिकारियों ने देश के लिए बहुत काम किया है, सरकार जब इस प्रकार के विधेयक लेकर आए तो उनका योगदान न भूले।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब बिल आया था तो संसद में गरमागरमी का माहौल बन गया और सरकार ने तय किया कि बिल को जेपीसी को भेजा जाएगा, हालांकि, जेपीसी के सामने जब विपक्ष अपने सुझाव रखता था, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था, जेपीसी के अंदर जब और सुझाव आए तो केवल औपचारिकता की गई, विपक्ष जो संशोधन चाहता था, वो नहीं रखे गए, मेरी मांग है कि इसमें बड़ा मन रखकर विचार करना चाहिए।

pc- news tak