Rajasthan: लोकसभा चुनावों के बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के दो फेज पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। ऐसे में राजस्थान में शुरूआती दो चरणा में ही चुनाव पूरा हो चुका है। ऐसे में अब यहा प्रदेश के नेताओं को दूसरे राज्यों में जिम्मेदारी दी जा रही है। इस बीच राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से बड़ी ज़िम्मेदारी दे दी हैं और ये जिम्मेदारी भी बड़ी सीट पर मिली है।

जी हां मीडिया रिपाटर्स की माने तो प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को सबसे चर्चित और हॉट लोकसभा सीट अमेठी का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसके आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेठी सीट पर वरिष्ठ नेता के सी शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। पहले ये सीट राहुल गांधी की हुआ करती थी, लेकिन इस सीट पर 2019 में राहुल की हार के बाद इस बार गांधी परिवार ने इस सीट को छोड़ दिया है। 

वहीं खबरें तो यह भी हैं की कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल को भी बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। बघेल को रायबरेली लोकसभा सीट पर सीनियर ऑब्ज़र्वर लगाया गया है। गौरतलब है कि रायबरेली सीट से इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं। यहां से सोनिया गांधी के सीट छोड़ने के बाद राहुल गांधी को यहां से पार्टी ने टिकट दिया है।

pc- ndtv raj