Rajasthan: लोगों को एक महीने मुफ्त मिलेगी रसोई गैस, शुरू हुई नई योजना, अभी उठाए आप भी ये लाभ
- byShiv sharma
- 21 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं और इनसे लोगों को लाभ मिल रहा है। 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर दे रही है। लेकिन अब सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के साथ एक नई योजना शुरू की गई है। योजना की शुरुआत 20 सितंबर यानी कल से हो चुकी है।
एक महीने मुफ्त मिलेगी रसोई गैस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस योजना में में लोगों को 1 महीने मुफ्त घरेलू गैस देने की सुविधा दी गई है। असल में सरकार पाइप लाइन से घरेलू गैस कनेक्शन के लिए प्रोत्साहन योजना लागू कर रही है। जिसके तहत लगभग एक माह तक उपभोक्ताओं को फ्री गैस दी जाएगी।
शुरू हुई नई योजना
राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए स्थापना दिवस अवसर पर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक पाइप लाइन से घरेलू गैस के नए कनेक्शन लेने वालों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरु की है। इस अवधि के दौरान कोटा शहर में डीपीएनजी कनेक्शन लेने वाले पहले एक हजार उपभोक्ताओं को लगभग एक माह के उपभोग की गैस निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
pc- amar ujala