Rajasthan: पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान के दौरे पर, लोकसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई हैं और प्रचार प्रसार भी शुरू हो गया है। खुद पीएम मोदी इस समय 11 राज्यों के दौरे पर हैं और प्रदेशों को सौगाते दे रहे है। इसी कड़ी में अब पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान में आ रहे है। बता दें की प्रधानमंत्री 12 मार्च को भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जैसलमेर आ रहे हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरान पीएम मोदी सैन्य युद्ध अभ्यास देखेंगे। साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर बीजेपी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी भीड़ जुटाने की तैयारी भी कर रही है। वहीं भाजपा ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है। पहली सूची में भाजपा ने 15 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। अब 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी जैसलमेर में संगठन के कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को भी पीएम मोदी संबोधित करेंगे।

pc- abp news