Rajasthan Politics: जापान और कोरिया में रोड शो के बाद सीएम भजनलाल दिल्ली में करेंगे ये काम, जान ले आप भी....
- byShiv
- 04 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट होने जा रही है। इसके लिए दिसंबर में आयोजन होगा और पीएम मोदी खुद इसके लिए जयपुर में आएंगे। इतना ही नहीं देश विदेश के बड़े बड़े बिजनेसमैन भी यहां पहुंचेंगे। ऐसे में इस समिट के लिए हाल ही राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुंबई में रोड शो किया था। इसके द्वारा देश-विदेश के निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया गया।
अब करेंगे विदेश का दौरा
बता दें इस समिट के लिए अब कोरिया और जापान में भी रोड शो करने की तैयारी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में निवेश की आपार संभावनाएं मौजूद हैं। 9 से 11 दिसंबर को आयोजित हो रही राइजिंग राजस्थान समिट प्रदेश में निवेश के नए द्वार खोलेगी। सीएम ने मुख्यमंत्री कार्यालय में राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिट में निवेश के लिए भाग लेने वाले प्रतिभागी देशों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए।
दिल्ली में भी आयोजित होगा रोड-शो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत राज्य सरकार देश और विदेश के विभिन्न शहरों में निवेशक रोड शो आयोजित कर रही है, ताकि विश्वभर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा सके। इस माह के अंत में राज्य सरकार दिल्ली में निवेशक रोड-शो का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिल्ली में कार्यरत सभी उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आयोजन के लिए आमंत्रित करें।
pc- abp news