Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार 12 से 17 दिसंबर तक करने जा रही ये बड़ा काम, प्रदेश को लोगों को मिलेगी बड़ी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होनेे के अवसर प्रदेश में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में सरकार की और से 12 से 17 दिसम्बर तक राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश के कई वर्गों को बड़ी सौगातें सरकार की ओर से दी जाएगी। इस बात का ऐलान सीएम भजनलाल शर्मा ने एक बार फिर से कर दिया है। भजनलाल शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित किया।

क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने इस दौरान बताया कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र तथा नई भर्तियों की सौगात दी जाएगी। इससे लगभग 1 लाख 5 हजार युवा लाभान्वित होंगे। 

इन्हें मिलेंग सौगातें
खबरों की माने तो सीएम भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं एवं श्रमिकों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में लगातार निर्णय लिए हैं। इसी के तहत राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ पर एक लाख लखपति दीदी का सम्मान किया जाएगा। साथ ही, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हैल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल का शुभारंभ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंग।

pc- news tak