Rajasthan Politics: कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का बड़ा बयान, मोदी सरकार नहीं कर पाएगी पूरे पांच साल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं तब से ही पार्टी पर हावी नजर आ रहे है। आए दिन वो किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा और सीएम को घेरने की कोशिश में लगे रहते है। ऐसे में एक बार फिर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाएगी।

क्या कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा, इनको जेल जाना होगा, देश को घोटाले में झोंक दिया गया है और अदाणी को फायदा पहुंचाया गया है। यह सिर्फ शुरुआत है, हम इन्हें घुटनों पर ले आएंगे। धरने में प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता, सांसद और विधायक उपस्थित रहे। डोटासरा ने केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक पर जमकर निशाना साधा। 

राहुल उठा रहे आवाज-डोटासरा
मीडिया रिपाटर्स की माने तो डोटासरा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय से देश में हो रहे घोटालों के बारे में चेतावनी देते आ रहे हैं। हिडनबर्ग की रिपोर्ट ने इन घोटालों का पर्दाफाश कर दिया है और यह साफ कर दिया है कि देश की जनता को लूटकर अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। डोटासरा ने मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा, अगर इन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो जेपीसी से जांच कराने में क्या समस्या है?

pc-rajasthan tak,india today,sundayguardianlive.com