Rajasthan Politics: भाजपा के विधायक का दावा, टीकाराम जूली बनेेेंगे प्रदेश के सीएम, लेकिन खुद के बेटे को लेकर....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और इस बजट सत्र के दौरान कई रोचक चीजे विधानसभा में देखने को मिल रही है। कई बार भाजपा के विधायक कांग्रेस नेताओं की तो कभी कांग्रेस के नेता भाजपा के मंत्रियों की तारीफ करते दिख रहे है। ऐसे में कभी लगता हैं की इनमें नाराजगी हैं और लगता हैं ये सब एक है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है विधानसभा में जहां बीजेपी विधायक ने नेता प्रतिपक्ष की तारीफ कर दी।

क्या कहा भाजपा विधायक ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक नजारा ऐसा देखने को मिला जब बहरोड़ से बीजेपी के विधायक जसवंत यादव ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने उनकी तारीफ तो की ही साथ ही उन्हें सीएम बनने की बात भी कह दी।  बीजेपी विधायक ने विधानसभा में बजट बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को लेकर विधायक ने कहा मैं एक राज की बात बता रहा हूं मैंने टीकाराम जूली को गोद लिया। मैंने इसका टेलेंट देखा तो मैंने कहा कि आप एक दिन बड़ी पोजीशन पर जाएंगे। इस बीच सदन में हंसी के ठहाके लगे तो जसवंत यादव ने कहा आने वाले समय में जूली का प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना तय है। 

अपने बेटे को लेकर भी कही बड़ी बात
इसी बीच विधायक जसंवत यादव ने अपने बेटे को लेकर भी चर्चा की। उन्होने कहा एक मेरा बेटा था। मैंने 2018 में बहरोड़ से विधानसभा का टिकट दिलवाया, लेकिन वह फाइनेंस में लगा रहा और हार गया। इस दौरान विधायक ने सीएम और वित्त मंत्री की तारीफ भी की और बजट को लेकर सीएम और वित्त मंत्री की तारीफ कर उन्हें खुश कर दिया। 

pc- news24 hindi,rajasthan tak,x.com, ndtv raj