Rajasthan Politics: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनावों में ही कर चुके थे घोषणा

इंटरनेट डेस्क। आखिरकार वहीं हुआ जो किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था, जी हां आज राजस्थान की राजनीति में बड़ा उलथ पुथल वाला दिन है। किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की किरोड़ीलाल राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री हैं और उन्होंने आज पद से इस्तीफा दे दिया है। मीणा पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में सवाई माधोपुर से जीतकर आए थे और उसके बाद भजनलाल कैबिनेट में मंत्री थे। उनके इस्तीफे की चर्चा लोकसभा चुनावों के बाद से ही चल रही थी।

क्यों दिया इस्तीफा
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट के लिए कहा था की अगर पार्टी को यहा से जीत नहीं मिली तो वो इस्तीफा दे देंगेे। इसके कुछ ही दिन बाद कहा मोदी ने उन्हें सात सीटों की जिम्मेदारी दी है, अगर वो एक भी सीट हारते हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में पार्टी चार सीटों पर हार गई। उसी दिन किरोड़ी ने कहा था प्राण जाय पर वचन ना जाए। अब लगभग एक महीने के बाद किरोड़ी लाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। किरोड़ीलाल मीणा ने करीब 10 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा है अब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है।

विपक्ष कर रहा था इस्तीफे की मांग
दरअसल कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। हालांकि मीणा ग्रामीण विकास मंत्रालय से पंचायती राज और कृषि मंत्रालय से कृषि विपणन काटकर मंत्री बनाए जाने से पहले दिन से ख़फा थे। इससे पहले डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन मीणा को दौसा लोकसभा सीट से टिकट दिलवाना चाह रहे थे मगर पार्टी ने कन्हैयालाल मीणा को टिकट दे दिया। किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर सीट से विधायक हैं वहां भी बीजेपी बुरी तरह हारी थी। हालांकि कहा जा रहा हैं की अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। 

pc- jansatta, tv9, zee news