Rajasthan Politics: विधानसभा में छाएं रहे डोटासरा, भाजपा सरकार को घेरा हर मुद्दे पर, किरोड़ीलाल मीणा के लिए सीएम को सुनाई....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा हैं और ऐसे में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने भाषण को लेकर विधानसभा में छाए हुए है। राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद के दौरान डोटासरा ने देसी अंदाज में खूब फटकारे लगाए। उनके संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। डोटासरा ने सरकार ईआरसीपी, जेजेएम, पेपर लीक, रोजगार सहित कई मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी के मामले को लेकर भी डोटासरा ने सरकार के खूब चटकारे लिए।

इन मुद्दों को उठाया 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने संबोधन में ईआरसीपी को उठाया, कहा कि सरकार में आते ही भाजपा ने ईआरसीपी को लेकर मध्यप्रदेश के साथ समझौता किया। समझौते के वक्त चार महीने में डीपीआर बनाने की बात कही थी लेकिन 12 महीने बीतने के बावजूद भी डीपीआर नहीं बनाई गई। 9 जिले और 3 संभाग निरस्त करने के मामले में डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने बीजेपी के कार्यकर्ता से रिपोर्ट लेकर जिले निरस्त कर दिए। जो रिटायर्ड आईएएस बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुका है। उससे जिलों की समीक्षा की रिपोर्ट बनवा कर जिले और संभाग निरस्त कर दिए। अगर सीमांकन सही नहीं था तो थोड़ा दायें बायें कर देते।

भाई बनाकर पीठ में छुरा घोंपा
डोटासरा ने कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का नाम लेते कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका कैबिनेट मंत्री आपके लिए यह बात कह रहा है कि उसे भाई बनाकर पीठ में छुरा घोंप दिया। पार्टी के इतने वरिष्ठ नेता के साथ भला कोई ऐसा करता है क्या। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने यह भी कहा था कि राजस्थान में रोजाना 7 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है। उन्होंने सदन के बाहर मीडिया के सामने ऐसा बयान दिया था। इसके बावजूद पूरी सरकार चुप बैठी है।

pc- news tak,financialexpress.com, jagran