Rajasthan Politics: प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान, सुनेंगे तो हो जाएंगे....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिपावली के बाद 6 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं और इन चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारी शुरू भी कर दी है। पार्टियां एक एक सीट पर जाकर रणनीति समझ रही है। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वॉर रूप में टोंक के देवली उनियारा और खींवसर विधानसभा सीट को लेकर दोनों विधानसभा सीटों के ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष सहित स्थानीय नेताओं से चर्चा की।

इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल को लेकर बयान दिया और कहा कि जब तक प्रभारी जी हैं, हमें कुछ करने की जरूरत नहीं और प्रभारी जी बीजेपी की इस लंका में हनुमान की तरह आग लगाने आए हैं। हम तो चाहते हैं कि प्रभारी जी राजस्थान आते रहें।

इस दौरान डोटासरा ने भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कानून व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए। डोटासरा ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कहा कि ओपीएस से सरकारी कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित है। लेकिन केंद्र सरकार ने ओपीएस से छेड़छाड़ की थी जिस पर उन्हें बैकफुट पर आना पड़ा। 

pc- zee news