Rajasthan Politics: डोटासरा का 'वन स्टेट वन इलेक्शन' को लेकर बड़ा बयान, कहा- यह भाजपा का....

इंटरनेट डेस्क। विधानसभा में बजट पेश हो चुका हैं और इसके साथ ही इसे जमीन पर लागू करने के लिए हर जिले में मंत्री अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सीकर में भी बजट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिस्सा लेने आए राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है।

डोटासरा ने क्या कहा 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो  उन्होंने बजट में वन स्टेट वन इलेक्शन के घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने वन स्टेट वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि ये उनका राजनीतिक एजेंडा है कि पंचायत और नगर निकाय के चुनाव न हों। अभी हाल ही में नगर पालिका, नगर निकाय और पंचायत चुनाव होने थे। उसमें मुख्यमंत्री ने खुद के जिले में जिला प्रमुख का चुनाव नहीं करवाया।

झाबर सिंह के बयान पर दिया जवाब
इसके साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन सफल नहीं होगा। ये सिर्फ प्रशासक लगा करके जनप्रतिनिधियों को केवल पंगू बनाना चाहते हैं। वहीं, 2 से अधिक बच्चों से जुड़े कानून को लेकर झाबर सिंह खर्रा के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारत का या प्रदेश का जो कानून है उसके विपरीत कोई बात कर रहा है, तो गलत है।

pc- rajasthan tak