Rajasthan Politics: चाहें मुझे 6वर्ष के लिए निलंबित कर दें में फिर से चुनाव जीतकर आ जाउंगाः डोटासरा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के बाहर आज फिर कांग्रेस के विधायकों ने धरना दिया। सुबह कांग्रेस विधायक विधायक आवास परिसर में इकट्ठा हुए, और उसके बाद विधानसभा के पश्चिमी द्वार तक पैदल मार्च किया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने पश्चिमी द्वार के बाहर धरना शुरू कर दिया।

वहीं सरकार का कहना है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित कर जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रहा है, पिछले कई दिनों से राजस्थान विधानसभा में गतिरोध बना हुआ है जिससे कई महत्वपूर्ण चर्चाएं नहीं हो पा रही है। धरने पर बैठे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, मेरा उद्देश्य स्वर्गीय इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई अमर्यादति टिप्पणी को हटाना मात्र है आसन का हर्ट करना मेरा उद्देश्य कभी भी नहीं रहा। मैं चौथी बार विधायक बनकर आया हूं, वासुदेव देवनानी पांचवी बार विधायक बनकर आए हैं।

डोटासरा ने कहा, अगर इंदिरा जी की टिप्पणी हटा देते हैं तो हमें कोई दक्कित नहीं है, मैं सदन चलाना चाहता हूं. मैं जनता की मुद्दों की बात करना चाहता हूं, मेरा पर्सनल ईगो नहीं है। अध्यक्ष जी का हो या नहीं मैं नहीं जानत,. वो भावुक हुए हैं उन्हें कोई भ्रम या गलफहमी हुई है तो मैं उनके घर जाकर खेद प्रकट कर सकता हूं, मेरे बड़े भाई हैं। डोटासरा ने कहा, इंदिरा गंाधी के खिलाफ की गई टिप्पणी रहने तक डोटासरा सदन में नहीं जाएगा, निलंबित हूं और आगे कर देंगे वो तो उनका काम है। 6 साल तक के लिए निकाल सकते हैं, मेरे पास तो अब पौने चार साल ही हैं, दोबारा चुनाव जीतकर आ जाऊंगा।

pc- ndtv raj