Rajasthan Politics: हनुमान बेनीवाल ने कहा RLP साथ नहीं आती तो कांग्रेस का नहीं खुलता खाता, अग्निवीर पर भी दिया बयान
- byShiv
- 19 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें की हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में वो इंडिया गठबंधन के साथ में मिलकर चुनाव लड़े थे और उन्होंने नागौर से भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को चुनाव हराया था। खींवसर से लगातार चौथी बार विधायक बने हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को त्याग पत्र सौंपा।

क्या बोले बेनीवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूसरी बार लगातार नागौर से सांसद बने हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा को थोड़ा याद करेंगे लेकिन हम चाहते हैं कि विधानसभा और लोकसभा का सदस्य साथ रहें। बार-बार चुनाव करवाना सही नहीं है। बता दें की हनुमान बेनीवाल के इस्तीफे देने के बाद खींवसर सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर बेनीवाल ने कहा, आरएलपी तो चुनाव लड़ेगी, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन इंडिया गठबंधन को लेकर बात करेंगे

अग्निवीर योजना पर दिया बयान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने अग्निवीर स्कीम को लेकर भी बयान दिया। सांसद बेनीवाल ने कहा, अग्निवीर के संशोधन को हम नहीं मानने वाले, बल्कि उसको पूरा खत्म करना होगा। इसको लेकर जल्द ही वो बड़ा आंदोलन करके दिल्ली कूच करेंगे। अग्निवीर समाप्त करवाकर पहले की तरह सेना भर्ती हो, यही देश का नौजवान चाहता है। इसके साथ ही बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा के बयान का पलटवार करते हुए कहा, उनके परिवार ने कभी कोई पार्टी नहीं बनाई और कभी किसी का तो कभी किसी का झंडा लेते थे। खुद पार्टी बनाकर लड़ें तो पता चल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरएलपी के साथ गठबंधन नहीं होता तो कांग्रेस का भी खाता राजस्थान में नहीं खुलता।
pc- navbharatlive.com, ndtvraj, news times today