Rajasthan: चुनावों से पहले पेपर लीक पर गरमाई सियासत, सीएम भजनलाल ने भी बताया अब किसकी बारी
- byShiv sharma
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने पूरा दमखम लगा दिया हैं और प्रचार प्रसार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में राजस्थान में सीएम भजनलाल लगातार प्रचार कर रहे है। ऐसे में चुनावों से पहले राजस्थान में पेपर लीक पर सियासत गरमाई हुई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तो लगातार बयानबाजी कर ही रहे हैं अब सीएम भजनलाल ने भी पेपर लीक को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने टोंक सवाई माधोपुर सीट पर प्रचार के दौरान कहा कि अभी तो नकल करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। अब नकल का ठेका लेने वालों की बारी है। सीएम भजनलाल शर्मा टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने जनता से अबकी बार 400 पार तथा अबकी बार फिर मोदी सरकार के नारे लगाकर समर्थन मांगा। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि हमने वादा किया था कि राजस्थान में सरकार बनते ही पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा। सत्ता में आते ही हमने अपने वादे को पूरा कर दिया है।
pc- sj