Rajasthan Politics: क्या बीजेपी नेता विजय बैंसला आ रहे कांग्रेस में? मंच पर कह रहे हम भी पायलट के साथ, देखें वीडियों

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में हर दिन कोई ना कोई नया रंग देखने को मिलता रहता है। कभी भाजपा के नेताओं का तो कभी कांग्रेस के नेताओं का। ऐस में अब गुर्जर समाज के दो नेताओं को नाम चर्चाओं में आ गया है। जी हां राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट और विजय बैंसला दोनों ही बड़े नाम है, दोनों ही अलग-अलग पार्टी से हैं। लेकिन जयपुर में गुर्जर समाज के एक कार्यक्रम में दोनों ही एक साथ एक मंच पर नजर आएं। वहीं गुर्जर समाज में सचिन पायलट का कद इतना बड़ा हो गया है कि विजय बैंसला को भी गुर्जर समाज के सामने पायलट को सपोर्ट करना पड़ा। बीजेपी नेता विजय बैंसला ने खुले मंच पर कहा, हम भी पायलट के साथ ही हैं, इसका वीडियो भी सामने आया है।

लगने लगे पायलट के नारे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब विजय बैंसला मंच पर संबोधित करने लगे तो सचिन पायलट का नाम लेते ही गुर्जर समाज के लोगों ने पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं यह नारेबाजी शुरू कर दी। गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद भवन के भूमि पूजन एवं भामाशाह सम्मान समारोह में पूरा गुर्जर समाज और गुर्जर समाज के दिग्गज नेता एक ही मंच पर दिखे।

विजय बैंसला को क्या कहना पड़ा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विजय बैंसला ने आयोजन के दौरान जब अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने सचिन पायलट का स्वागत करते हुए कहा, हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम, बैंसला के इस बात को सुनते ही शोर शुरू हुआ, वहीं बैंसला ने भी कहा मजा नहीं आया थोड़ा और जोर से. तो वहां नारेबाजी शुरू हुई पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं इसके बाद विजय बैंसला ने भी कहा, हम भी साथ ही हैं चिंता मत करो।

pc- ndtv raj