Rajasthan Politics: क्या वसुंधरा राजे की होने जा रही हैं फिर से ताजपोशी? मिल रहे इन बातों से संकेत

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 हर तरीके से पूर्ण हो चुका है। देश को लगातार तीसरी बार मोदी के रूप में पीएम मिल गया हैं और लगभग 71 मंत्री भी। ऐसे में अब इन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी होने जा रहा है। लेकिन इसके पहले जो एक बात हर कोई को खटक रही हैं वो यह हैं कि राजस्थान से पांच बार के सांसद और पूर्व सीएम राजे के बेेटे को इस बार भी मंत्री मंडल में जगह नहीं मिली है। मोदी कैबिनेट में राजस्थान के चार सांसदों को जगह मिली है। जिनमें भूपेंद्र यादव, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और भागीरथ चौधरी को मंत्री बनाया गया है।

ये लगी रही अटकले
लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसे में सियासी जानकार इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे है और कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर भजनलाल शर्मा को सीएम पद से कुछ समय बाद हटाए जा सकता है और वसुंधरा राजे की वापसी हो सकती है। शायद यहीं वजह है कि वसुंधरा राजे के बेटे को मंत्री नहीं बनाया है। 

सियासी हलकों में चल रही चर्चा
वैसे अभी सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस ने बीजेपी से 11 सीटें छीन ली है। बीजेपी को सियासी तौर पर बड़ा नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और यह भी माना जा रहा है कि वरिष्ठ विधायकों को जगह मिल सकती है। ऐसे में राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे के कद से जैसा नेता नहीं है। सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा राजे की अनदेखी से बीजेपी से राजपूत नाराज हो गए है और आरक्षण को लेकर जाट। ऐसे में अब कुछ बदलाव भी हो सकता है।

pc- patrika,zee,sundayguardianlive.com, india today