Rajasthan Politics: जूली का बड़ा बयान, विधानसभा में गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण, इसे मिलकर सुलझाना होगा....
- byShiv
- 27 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानासभा अभी पक्ष और विपक्ष के लिए एक ऐसा मैदान बना हुआ हैं जहां ये सभी नेता बातों का युद्ध लड़ रहे है। ये सब आम लोगों की समस्याओं को भूल खुद की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में जारी गतिरोध पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि विधानसभा में गतिरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे समाप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

क्या कहा टीकाराम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे मौके पर टीकाराम जुली ने अपने संदेश में भगवान शिव के त्याग और कर्तव्य भावना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह भगवान शंकर ने संसार की भलाई के लिए हलाहल विष का पान किया, उसी तरह हमें भी जनहित में व्यक्तिगत मान-अपमान, हठधर्मिता को भुलाकर सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास करना होगा।

मिलकर समाधान निकलेः जूली
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से साथ मिलकर समाधान निकालने की अपील करते हुए कहा कि सभी को उदारमना होकर प्रदेश हित में गतिरोध खत्म कर नई शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने लिखा- हमें राजस्थान की 8 करोड़ जनता के हित में अपमान रूपी विष पीना होगा और लंबे समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करना होगा। टीकाराम जुली ने महाशिवरात्रि पर लोकतंत्र की मजबूती का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि सदन को जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा का मंच बनाना चाहिए।
pc- amar ujala,ndtv raj, india today