Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, उपर से पर्ची ही आ गई तो फिर में क्या करता....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर से चर्चा में है। उन्होंने फिर से बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से फिर से प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। सवाई माधोपुर मीणा समाज के मत्स्य जयंती और होली मिलन समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी, लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने मेरी लाज रखी।

उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि लोगों ने जीजान से मुझे जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता, आप समझ सकते हैं। उन्होंने इस दौरान भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने इस दौरान कहा कि मैंने मंत्री बनने के बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुझे इस्तीफा दिए नौ माह से भी अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। भाजपा नेता ने बोल दिया कि अब ऊपर से मेरे को कहा गया कि मैं काम करूं तो अब मैं काम करूंगा।

pc- news tak