Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल ने इस्तीफे के दिए संकेत, सोशल मीडिया पर लिखा 'प्राण जाए पर बचन न जाईं'

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में परिणामों से पहले भाजपा दावा कर रही थी की वो  इस बार भी हैट्रिक बनाएगी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देगी। लेकिन बीजेपी का राजस्थान में  निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। यहां पार्टी को लगभग 13 सीटें ही मिलती दिख रही है। जबकी इंडिया गठबंधन ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में अब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफ देने के संकेत दिए है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल ने एक्स पर लिखा- रघुकुल रीत सदा चली आई। प्राण जाए पर बचन न जाईं। मतलफ साफ है किरोड़ी लाल ने इस्तीफा देने का फाइनल कर लिया है। बता दें इससे पहले किरोड़ी लाल ने कहा था कि दौसा सीट से बीजेपी के हारने पर वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और पार्टी की दौसा सीट पर हार हो चुकी है। 

उसके बाद किरोड़ी लाल ने सात सीटें गिनाई और दावा किया कि बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर ये सात सीटें बीजेपी नहीं जीतती है तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इस सात सीटों में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ सीट भी शामिल है। ऐसे में सात सीटों में से भाजपा कई सीटे हार गई है। तो अब माना जा रहा हैं कि किरोड़ीलाल कभी भी इस्तीफा दे सकते है। 

pc- jansatta