Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा को फिर से मिली दौसा उपचुनावों के लिए ये जिम्मेदारी...

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राजस्थान में भाजपा को 11 सीटों का नुकसान हुआ हैं, इन 11 सीटों पर पार्टी को हार मिली हैं। लेकिन अब फिर से प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों की गूंज शुरू हो गई है। ऐसे में भाजपा की और से इन विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। राजस्थान की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रभारी नियुक्त कर दिए। उप-मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से लेकर मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को अहम जिम्मेदारी मिली है।

दौसा की मिली किरोड़ी लाल को जिम्मेदारी
बता दें की मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को उपचुनावों में एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं और वो भी दौसा की। उन्हें भाजपा ने उप-चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें दें कि राजस्थान में भाजपा विधानसभा के उप-चुनावों की तैयारियों में जुटी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने 30 जून रविवार को मंथन बैठक बुलाई थी और 1 जुलाई को भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए।   

दौसा सीट की जिम्मेदारी किस को मिली
बता दें की दौसा में उपचुनावों के लिए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व मंत्री डॉ अरूण चतुर्वेदी और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें की साल 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में भी दौसा से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था और अब लोकसभा चुनावों में भी भाजपा को यहां से हार देखने को मिली है। ऐसे में अब देखना होगा की किरोड़ी लाल दौसा से क्या फिर से कमल को खिला पाएंगे।

pc- jansatta, x.com, hindustan