Rajasthan Politics: राइजिंग राजस्थान को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़े नेता, दोनों निकालने लगे एक दूसरों में....
- byShiv
- 05 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के दो दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर आमने सामने हो गए। राइजिंग राजस्थान को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर सवाल उठाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को उनकी बात अखर गई और राठौड़ ने पलटवार किया तो जूली ने भी जवाब दे डाला। इसके बाद आरोप प्रत्यारोपों का दौर दो दिन तक चला।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 3 अप्रैल की दोपहर को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने राइजिंग राजस्थान पर सवाल उठाते हुए अखबारों में छपी कई खबरों की कटिंग को मर्ज करते हुए पोस्ट लगाई। ये खबरें राइजिंग राजस्थान में निवेश के लिए आ रही परेशानियों से जुड़ी हुई थी। इस पोस्ट के साथ जूली ने लिखा कि तराजू नहीं है इनके पास, मेरा सच तोलने को। सवाल उठा रहे हैं वो, जो खुद आदतन हैं झूठ बोलने को।

टीकाराम जूली ने अपनी पोस्ट में राजेंद्र राठौड़ का हैशटैग जोड़ा था। ऐसे में उनका यह तंज राठौड़ को चुभ गया। राजेद्र राठौड़ ने लंबी चौड़ी पोस्ट लिखते हुए जूली को जवाब दिया। राठौड़ ने कई आंकड़े भी पेश करते हुए पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए एमओयूज की याद दिला दी। राठौड़ ने कहा कि जूली जी आपने तर्क संगत सवाल नहीं उठाए। सिर्फ हवा में बातें उछालने से सच्चाई नहीं बदलती।
pc- zee news,changingtomorrow.in, ndtv raj