Rajasthan Politics: फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा बने सरकारी गवाह, अब अशोक गहलोत के लिए शुरू होगा मुश्किलों का दौर...
- byShiv
- 17 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार के दौरान राजस्थान के सबसे चर्चित फोन टैपिंग मामले में अब नया मोड़ आ गया है और इस मौड़ के साथ ही अब अशोक गहलोत की मुश्किलें भी बढ़ गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनके पूर्व ओएसडी लोकश शर्मा ने अशोक गहलोत की समस्या को बढ़ा दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके लोकेश शर्मा अब फोन टैपिंग मामले में सरकारी गवाह बन चुके हैं।

बन गए सरकारी गवाह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूरी दी है। बताया जाता है कि इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी और क्षमा की अपील की थी। अब इसी याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। बता दें कि लोकेश शर्मा से दिल्ली में लगातार दिल्ली क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही थी। वहीं क्राइम ब्रांच को लोकश शर्मा फोन टैपिंग मामले में कई सबूत भी सौंपे थे। इसके बाद लगातार पूछताछ के बाद गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन उन्होंने पहले ही जमानत ले रखी थी। इसके बाद लोकेश शर्मा ने सरकारी गवाह बनने को लेकर कोर्ट में अपील की थी।

अब बढ़ेगी गहलोत की टेंशन
वैसे आपको बता दें कि लोकेश शर्मा के सरकारी गवाह बनने से अशोक गहलोत की मुश्किले बढ़ेगी। इस मामले में लोकेश शर्मा पहले ही अशोक गहलोत के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने मीडिया में भी जवाब दिया था कि उन्हें फंसाया गया है, जबकि पूरे मामले में अशोक गहलोत के आदेश के मुताबिक काम हो रहा था, वहीं इस मामले में अब वह सरकारी गवाह बन चुके हैं, तो अब अशोक गहलोत की टेंशन बढ़ चुकी है, इससे पहले क्राइम ब्रांच के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से जो कोर्ट में याचिका दायर की थी, उसे भी वापस ले लिया गया है। जिससे क्राइम ब्रांच अब राजस्थान में जांच के लिए आ सकती है।
pc- aaj tak, bhaskar,news24 hindi