Rajasthan Politics: मंत्री खर्रा का बड़ा बयान, किरोड़ी ने नहीं किया ये काम तो पार्टी करेगी उन पर कार्रवाई, छोड़नी पड़ सकती हैं....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सरकार में मंत्री किरोड़ी ने खुद की पार्टी और सरकार की नाक में दम कर रखा है। उन्होंने सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया तो पार्टी ने नोटिस भेज जवाब मांग लिया। इसके बाद से ही राजनीति गरमा गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैपिंग के आरोप को असत्य बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डॉ. किरोड़ी को 3 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देना है।

सरकार के मंत्री कह रहे ये बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब किरोड़ी लाल को नोटिस दिए जाने पर राजस्थान सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जवाब संतोषप्रद होगा तो कार्रवाई टली जाएगी, अगर जवाब संतोषप्रद नहीं होगा तो आगे की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। दरअसल, मदन राठौड़ ने सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस देकर कहा था कि भाजपा सरकार पर आपने टेलीफोन टैप करने का आरोप लगाया जो असत्य है, आपने बयान देकर बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है। 

मदन राठौड़ ने क्या कहा
किरोड़ी लाल को दिए नोटिस पर नई दिल्ली में मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा का संगठनात्मक ढ़ांचा बेहद सशक्त और अनुशासित है। संगठन को किसी मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होती है तो पार्टी उसकी समीक्षा करके उचित कदम भी उठाती है। संगठन में समुचित व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है जिससे संगठन एकजुट, अनुशासन और स्थिर रहने के साथ अपने उद्देश्यों की पूर्ति कर पाता है।

pc- ndtv raj,digitalbaalmela.com