Rajasthan Politics: एल्विश यादव के साथ फोटों शेयर कर नेताजी ने मुसीबत ले ली मोल, लोग कह रहे यह युवाओं का आदर्श नहीं

इंटरनेट डेस्क। यूट्यूबर एल्विश यादव अभी अपनी अश्लील बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में हैं और ऐसे में जयपुर से कांग्रेस के एक बड़े नेताजी भी उसके साथ फोटों शेयर कर परेशानी में आ गए है। जी हां कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी एक गलती के चलते लोगों ने निशाने पर आ चुके है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक फोटो पोस्ट किया था और ये फोटों ही उनके लिए परेशानी बन गई है। उनके इस फोटो पर सोशल मीडिया में अब सवालों की झड़ी सी लग गई है। उनके इस पर फोटो को देकर लोग पूछ रहे हैं कि आखिर नेता जी इस फोटो के माध्यम से क्या कहना चाहते हैं।

जयपुर में हैं एल्विश यादव
खबरों की माने तो यूट्यूबर एल्विश यादव इस समय जयपुर में हैं और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एल्विश यादव के साथ एक फोटो खिंचवाई जो इस समय सोशल मीडिया में छा रही है। बता दें कि अश्लील बयानबाजी करने को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सोशल मीडिया के निशाने पर हैं और यही कारण है कि एल्विश के साथ नेता जी का ये फोटो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

फंस गए चक्कर में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूट्यूबर एल्विश यादव और खाचरियावास के बेटे आपस में दोस्त हैं। इसी वजह से एल्विश यादव प्रताप सिंह खाचरियावास के घर गए थे। यहां खाचरियावास ने अपने आवास पर एल्विश यादव के साथ एक फोटो क्लिक किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद खाचरियावास के लिए भी सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।  प्रताप सिंह खाचरियावास और एल्विश यादव के इस फोटो शेयर होने के बाद से लोग लिख रहे हैं कि यह युवाओं का आदर्श नहीं है। इनके साथ फोटो साझा करके आप क्या कहना चाहते हैं।

pc- x.com