Rajasthan Politics: मंत्री किरोड़ीलाल नहीं अब ये मंत्री संभालेंगे उनके काम, सीएम ने आखिरकार जारी करवा ही दिए आदेश
- byShiv sharma
- 03 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज विधानसभा की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी। लेकिन सरकार की और से एक मंत्री ऐसे भी जिनके विभाग के प्रश्नों के जवाब दूसरे मंत्री देंगे। जी हां किरोड़ीलाल मीणा ने इस बार भी सदन से छुट्टी ले ली है और वो सदन में मौजूद नहीं रहेंगे। मीणा स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के चलते सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में देंगे। वहीं, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विभागों से संबंधित प्रस्तावों के अनुमोदन और जवाब के लिए दो मंत्री को जिम्मा सौंपा गया है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक शिक्षा विभाग के सवालों के जवाब देंगे, वही केके बिश्नोई कृषि उद्यानिकी, जन अभाव अभियोग निराकरण, पंचायती राज के अधीनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रभार के सवालों के जवाब देंगे।

स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला
किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर छुट्टी मांगी थी। वो बजट सत्र में गैर हाजिर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को हवाला दिया है। पिछली बार भी किरोड़ी लाल मीणा पूरे सत्र में अनुपस्थिति रहे थे। ऐसे में इस बार भी विधानसभा सत्र में अनुपस्थित रहना चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीति गलियारों में इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। पिछली बार जब मंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण किरोड़ी लाल बजट सत्र से गैर हाजिर रहे थे तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाकर सदन में खूब हंगामा किया था।
pc- the print,aaj tak,india today