Rajasthan Politics: 3500 ग्राम पंचायतों में अब ये काम करवाने जा रही सरकार, युवाओं के लिए तो हैं बड़े ही काम की....
- byShiv
- 11 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में मंत्रियों को अपने विभागों के सवालों के जवाब देने पड़ रहे है। एसे में अब एक नई बात सामने आई हैं जो बड़े ही काम की है। जी हां राजस्थान में 5 हजार से ज्यादा आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए इनकरेज करना चाहती है।
स्टेडियम बनाने के लिए चलाई जा रही योजना
प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए राठौड़ ने यह भी बताया कि राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर स्टेडियम बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कॉर्डिनेटेड स्टेडियम डेवलपमेंट प्रोग्राम-2015 के क्राइटेरिया सेट कर दिया है। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राज्य के हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम के विकास कार्य करवाए जाने का कार्य किया जा रहा है।
सरकारी जमीन ढूंढने का काम कर रहे अधिकारी
इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण किया जाएगा। ओपन जिम का निर्माण सरकारी जमीन पर किया जाएगा, इसके लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गई है। सभी अंचल के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में इसके लिए भूमि चिन्हित करने के लिए कहा गया है।
pc- abp news