Rajasthan Politics: उप चुनावों में कांग्रेस की हार का खामियाजा भुगतेंगे अब ये नेता, रिपोर्ट हो चुकी हैं तैयार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधासभा उप चुानवों में सात में से 6 सीटें हारने वाली कांग्रेस अब बड़ा काम करने जा रही है। जी हां कांग्रेस में दौसा और कोटा से पार्टी कार्यकर्ताओं के तकरार की कहानी खुलकर सामने आ चुकी है। उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अब पार्टी से गद्दारी करने वाले निष्क्रिय नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक्शन लेने जा रही है।  

दरअसल राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के उपचुनावों में कांग्रेस को छह सीटों पर मिली करारी हार के बाद ऑब्ज़र्वर ने हार के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को सौंपी जाएगी, उसके बाद निष्क्रिय और पार्टी के साथ ग़द्दारी करने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी।

खबरों की माने तो ऑब्ज़र्वर ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें अलग अलग सीटों पर हार के कारण बताए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते है।

pc- shutterstock.com