Rajasthan Politics: पायलट का बड़ा बयान, भाजपा ने पहला साल गंवाया व्यर्थ, कांग्रेस को कोसने के अलावा नहीं किया कुछ

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचाव करते हुए भाजपा पर तंज कसा है। पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार को सत्ता में आए सवा साल हो गया है, लेकिन अब भी वे पिछली कांग्रेस सरकार को कोसने और गालियां देने में लगे हैं। 

पायलट ने इस दौरान कहा कि यह सरकार के लिए शोभनीय नहीं है कि वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराए। भजनलाल सरकार द्वारा अशोक गहलोत सरकार की स्मार्टफोन योजना को पैसे की बर्बादी बताए जाने पर सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी सरकार का ध्यान अपनी नीतियों पर होना चाहिए, न कि पिछली सरकारों की आलोचना करने पर। 

सचिन पायलट ने कहा कि  सरकार का पहला साल बहुत महत्वपूर्ण होता है, लेकिन बीजेपी सरकार ने वह साल व्यर्थ गंवा दिया है। कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं।

pc- hindustan