Rajasthan Politics: एक बार फिर से जयपुर आ रहे पीएम मोदी, जान ले आप भी तारीख, करेंगे ये बड़ा काम
- byShiv
- 15 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर आने वाले हैं। हाल ही में पीएम मोदी 9 दिसंबर को जयपुर के दौरे पर आए थे और उन्होंने राजस्थान राइजिंग समिट का उद्घाटन किया था। इस समिट के उद्घाटन के बाद एक बार फिर से पीएम मोदी जयपुर का दौरा करने वाले है। बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी 17 दिसंबर को जयपुर आने वाले हैं। इसके लिए प्रदेश भाजपा और राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
17 दिसंबर को आएंगे जयपुर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी 17 दिसंबर को राजधानी जयपुर के वाटिका के पास स्थित दादिया ग्राम में में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में करीब ढाई लाख कार्यकर्ताओं तथा लाभार्थियों के पहुंचने की संभावना है। पीएम नरेन्द्र मोदी इस दौरान पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के पहले चरण का शिलान्यास भी करेंगे और प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देंगे।
9 दिसंबर को आए थे पीएम
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान राइजिंग ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने जयपुर आए थे। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में कई केन्द्रीय मंत्री भी आए थे। अब भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत पीएम मोदी एक बार फिर से जयपुर आ रहे है।
pc- abp news