Rajasthan Politics: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान से गरमाई सियासत, सीएम भजनलाल ने दिया ये जवाब

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी के लोकसभा में भाजपा के हिंदू वाले बयान से अब सियासत गर्मा गई है। इसी को लेकर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान पर आपत्ति जताई।

सीएम ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में सीएम ने कहा, राहुल गांधी ने देश के 125 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है। सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर चर्चा थी, लेकिन राहुल गांधी ने उस पर एक भी शब्द नहीं कहा। राहुल गांधी का पहला भाषण ही झूठ, निराशा और तथ्यहीनता से भरा हुआ निकला। हिंदुओं को हिंसक और अवसरवादी बताना और इस पर राजनीति करना, एक नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।

सीएम ने बताई हिंदू की परिभाषा 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने बताया, हिंदू वो है जो वासुदेव कुटुंबकम की भावना को रखता है। हिंदू वो है जो सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की कामना करता है। हिंदू जीवन, प्रकृति, जल और चेतना को साक्षात करने वाला है। धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो, इस मंत्र को जीने वाला हिंदू है। प्राणी मात्र में ईश्वर का वास देखने वाला हिंदू है। सीएम ने कहा कि राहुल गांधी इसे नहीं सीख सकते, क्योंकि आपके अंदर वो संस्कार नहीं हैं।

pc- abp news